'भारत' के खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद मुकाबला हुआ टाई, आखिरी ओवर में 2 विकेटों ने पलटा मैच का पासा

यूएसए vs नेपाल (Photo Credit - USA Twitter)
यूएसए vs नेपाल (Photo Credit - USA Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में नेपाल और यूएसए (Nepal vs United State) के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई हो गया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम ने 49.2 ओवर में 274 रन बनाए, जवाब में यूएएस की टीम भी 50 ओवर में 274 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। नेपाल के मोहम्मद आदिल आलम को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नेपाल के कप्तान संदीप लामिचाने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल की शुरूआत अच्छी रही। कुशल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। कुशल ने 19 रन बनाए और आसिफ शेख 70 गेंद पर 61 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

नेपाल के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। देव खनल ने 54, रोहित पौडेल ने 62 और मोहम्मद आदिल आलम ने 36 रनों की पारी खेली और टीम को 274 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। यूएस की तरफ से रस्टी थिरोन ने 4 विकेट चटकाए।

स्टीवन टेलर ने 114 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएस को पहला झटका 26 के स्कोर पर ही लग गया। हालांकि इसके बाद स्टीवन टेलर और कप्तान मोनांक पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। टेलर ने बेहतरीन शतक लगाया और 114 रनों की पारी खेली। वहीं मोनांक पटेल ने शानदार 85 रन बनाए। हालांकि इन दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद नेपाल ने मैच में वापसी कर ली और आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाकर मैच टाई करा लिया। मोहम्मद आदिल आलम ने गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 45 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता