ओमान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग के रोमांचक मैच में नामीबिया को 9 रन से हराया

ओमान की तरफ से इस बार बेहतरीन बल्लेबाजी हुई है
ओमान की तरफ से इस बार बेहतरीन बल्लेबाजी हुई है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के दूसरे मुकाबले में ओमान की टीम ने नामीबिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम ने 9 विकेट पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए नामीबिया ने तगड़ी टक्कर दी लेकिन वे 9 विकेट पर 282 रन तक ही पहुँच पाए।

टॉस जीतकर ओमान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और जतिंदर सिंह (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद कश्यप प्रजापति और आकिब इलियास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच आकिब इलियास 43 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाज के लिए आए अयान खान ने भी कश्यप के साथ मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी की। कश्यप प्रजापति 52 रन बनाकर आउट हो गए। अयान खान ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की। वह 83 रन बनाकर आउट हुए लेकिन टीम को 250 रन का आंकड़ा प्राप्त करने में अपना अहम योगदान दिया। जीशान मकसूद और संदीप गौड़ के 24-24 रनों की बदौलत ओमान की टीम ने 9 विकेट पर 291 रनों का बेहतरीन स्कोर हासिल किया। नामीबिया की टीम के लिए ट्रम्पेलमैन ने 5 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए नामीबिया ने स्टीफन बार्ड का विकेट गंवा दिया। वह 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद माइकल वैन लिंजेन भी 17 रन बनाकर चलते बने। ग्रीन अच्छा खेल रहे थे और क्रीज पर टिक भी गए थे, इस बीच उन्हें अयान खान ने 47 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। कप्तान जेजे स्मित ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए ओमान के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जगाए रखी। वह 72 गेंद में 94 रन बनाकर आउट हो गए और वहां से मैच ओमान की तरफ चला गया। अंत में नामीबिया की टीम 9 विकेट पर 282 रन हासिल कर पाई। ओमान के लिए जीशान मकसूद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

ओमान: 291/9

नामीबिया: 282/9

Quick Links

Edited by Naveen Sharma