Hindi Cricket News - वनडे और टी20 चैंपियंस कप 2023-2031 के लिए आईसीसी के नए टूर्नामेंट

आईसीसी
आईसीसी

आईसीसी के 2023-2031 के ब्रॉडकास्ट राइट्स सर्किल में वनडे एवं टी20 चैंपियंस कप के तौर पर दो नए टूर्नामेंट को जगह मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक वनडे चैंपियंस कप में टॉप 6 और टी20 चैंपियंस कप में टॉप 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि 2024 एवं 2028 में टी20 चैंपियंस कप और 2025 एवं 2029 में वनडे चैंपियंस कप का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा 2027 एवं 2031 में पुरुष वर्ल्ड कप, 2026 एवं 2030 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप, 2025 से लेकर 2031 के बीच हर दो साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन किया जाएगा। 2025 और 2029 में महिला वर्ल्ड कप, 2026 एवं 2030 में महिला टी20 वर्ल्ड कप, 2023 एवं 2027 में महिला वनडे चैंपियंस कप और 2024 एवं 2026 में महिला टी20 चैंपियंस कप का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर को सदी के सबसे बेहतरीन स्पोर्टिंग मोमेंट का लॉरेस अवॉर्ड मिला

टी20 चैंपियंस कप में वनडे वर्ल्ड कप 2019 की तरह 10 टीमों के बीच कुल मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे। वनडे चैंपियंस कप में सिर्फ 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इस वजह से टूर्नामेंट में सिर्फ 16 मैच ही खेले जाएंगे।

इसके अलावा पिछले साल आईसीसी की तरफ से क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स में शामिल करके की कोशिश पर जोर दिया गया था। अगर 2028 ओलंपिक्स के लिए टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो फिर 2028 में पुरुष और महिला टी20 चैंपियंस कप के अलावा एक और टी20 टूर्नामेंट जुड़ जाएगा।

साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा विश्व भर में खेली जा रही टी20 लीग को भी 'विंडो' देने की जरूरत होगी, खासकर आने वाले सालों में बीसीसीआई का लक्ष्य आईपीएल को और बड़ा करने का है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच आईसीसी से आईपीएल के लिए भी ज्यादा समय की जरूरत होगी।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications