ICC Takes Action Against Pakistani Players : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में बुधवार को इतिहास रच दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान ने अपने घर में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 353 रन का रिकॉर्ड रन चेज हासिल किया। पाकिस्तान ने वनडे में इस प्रदर्शन से इतिहास रचते हुए मैच तो जीत लिया, लेकिन दिल हार बैठे।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की घटिया हरकत
जी हां... दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन मैच के दौरान उनके कुछ खिलाड़ियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया और जैंटलमैन कहे जाने वाले इस क्रिकेट खेल की गरिमा को तार-तार कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शर्मनाक करतूत पर आईसीसी ने एक्शन लिया है।
शाहीन अफरीदी, साउद शकील और कामरान गुलाम पर आईसीसी ने लगाया फाइन
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन कर प्रोटियाज टीम को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों में साउद शकील, कामरान गुलाम और शाहीन शाह अफरीदी ने घटिया हरकत कर डाली। जिसके बाद आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत फाइन लगाया है।
शाहीन शाह अफरीदी ने जहां दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ फिजिकल क्लेश किया था। जिसकी वजह से उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं साउद शकील और कामरान गुमाल को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट करने के बाद गलत तरीके से सेलिब्रेशन करने की वजह से 10-10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम जब फील्डिंग कर रही थी। तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को डायरेक्ट हिट पर रन आउट कर दिया गया। इसके बाद सब्टीट्यूट फील्डर कामरान गुलाम और साउद शकील ने बहुत ही भद्दे तरीके से टेम्बा बावुमा के पास आकर सेलिब्रेशन किया और कुछ कमेंट भी किया। इस वजह से आईसीसी ने कड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बावुमा के साथ जो किया उसे लेकर फैंस उन्हें खूब टारगेट भी कर रहे हैं।