टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बड़ी गलती, ICC ने की कड़ी कार्रवाई; खिलाड़ियों का हुआ भारी नुकसान 

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

India Women Team fined 10% of their match fee: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम ने 5 से 11 दिसंबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। इस सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और उसे 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों ही मैच जबरदस्त तरीके से जीते और भारत को एक बार भी जीत का जश्न नहीं मनाने दिया। सीरीज हारने की निराशा के बीच टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आई है। आईसीसी ने भारतीय टीम पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है, जो कि स्लो ओवर रेट के कारण हैं।

स्लो ओवर रेट के मामले में फंसी भारतीय टीम

दरअसल, 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम निर्धारित समय पर पूरे ओवर नहीं डाल पाई। इसी वजह से आईसीसी मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने भारतीय टीम पर कार्रवाई की। परिणामस्वरूप भारत को दो ओवर के लिए 10 फीसदी मैच फीस कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ा।

ये आरोप मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, तीसरे अंपायर जैकलिन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने लगाए थे। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी गलती मानते हुए प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

भारत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार दोषी पाया गया, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसके अंतर्गत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय से पीछे रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी थी एकतरफा मात

दूसरे वनडे की बात करें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन के अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371/8 का स्कोर बनाया था, जिसमें जॉर्जिया वोल और एलिस पेरी की शतकीय पारियों का अहम योगदान था। जवाब में भारतीय टीम 249 रन बनाकर ढेर हो गई थी। सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे में कंगारू टीम ने 83 रन से जीत दर्ज की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications