ICC loss during USA matches: आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार करने के उद्देश्य से इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका को भी दी थी। हालांकि, आईसीसी का ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और उसे 165 करोड़ रूपये का नुकसान भी उठाना पड़ा। इस नुकसान के बाद आईसीसी एक्शन में आ गई है और उसने आयोजन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यों वाली समिति का भी गठन किया है।
बता दें कि यह फैसला कोलंबों में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया गया। इस समिति में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोज, इमरान ख्वाजा और लॉसन नायडू को शामिल किया गया है। आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'ICC बोर्ड ने पुष्टि की है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की समीक्षा की जाएगी। इसकी देखरेख तीन निदेशक रोजर टूज, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा करेंगे, जो साल के अंत में बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।'
यूएसए में मैचों का आयोजन करने पर आईसीसी को हुआ 165 करोड़ रूपये का तगड़ा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी को न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का आयोजन करने पर लगभग 165 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी मुख्य वजह ये रही कि आईसीसी ने अमेरिका में मैचों का आयोजन करवाने के लिए जो बजट पास किया था, उससे कहीं ज्यादा खर्च हुआ, जिस पर बोर्ड कुछ प्रभावशाली सदस्यों ने आपत्ति भी जताई है।
बोर्ड द्वारा गठित ये समिति आईसीसी के कुछ टॉप लेवल के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी जाँच करेगी। जांच से पहले ही आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं, आधिकारिक कारण ये बताया गया है कि हर होने वाले आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों का असर पड़ रहा है।
इसके अलावा यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है। उन्हें उद्देश्य के अनुरूप विस्तृत शासन और प्रशासनिक संरचना एवं प्रणालियों की कमी के कारण आईसीसी सदस्यता मानदंडों के साथ अपने गैर-अनुपालन को संबोधित करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है।