ICC confirms expansion of teams in Women's T20 WC 2030: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम की संख्या को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला पुरुष और महिला क्रिकेट में बराबरी लाने के प्रयास के तहत लिया गया है। इस प्रस्ताव के मंजूरी के बाद अब आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2030 में 10 की बजाय 16 टीम हिस्सा लेंगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2030 में 16 टीमें लेंगी हिस्सा
गौरतलब हो कि पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद इसमें इजाफा किया गया और 2016 में 10 टीमों के बीच खिताबी जंग हुई थी। 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें हिस्सा लेती नजर आएँगी। इसके अलावा आईसीसी ने ये भी सुनिश्चित कर दिया है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफिकेशन की कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2024 होगी।
आईसीसी ने यह जानकारी भी दी है कि 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए 8 क्षेत्रतटीय टीमें रेस में हिस्सा लेंगी। इस नए ढांचे के तहत अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें, अमेरिका से एक और एशिया और ईएपी क्षेत्रीय फाइनल के संयुक्त आयोजन से तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी। पहले इस रीजन से सिर्फ दो टीमें क्वालीफाई करती थीं।
आईसीसी के सालाना सम्मेलन में लिए गए कई अहम फैसले
इसके अलावा सीईसी ने पॉल रीफेल को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति में एलीट पैनल अंपायर के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी, जबकि रिची रिचर्डसन को समिति में एलीट पैनल रेफरी के तौर पर नियुक्त किया गया।
आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन आज कोलंबो में संपन्न हुआ, जिसमें आईसीसी बोर्ड और वार्षिक आम बैठक में सभी आईसीसी के 108 सदस्यों ने भाग लिया। पेरिस 2024 ओलंपिक की शुरुआत से कुछ दिन पहले आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन में क्रिकेट को LA 28 गेम्स में शामिल करने से पहले ओलंपिक अवसर का लाभ उठाना जैसे विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट चिली को औपचारिक रूप से नोटिस दिया गया है। उन्हें उद्देश्य के अनुरूप विस्तृत शासन और प्रशासनिक संरचना एवं प्रणालियों की कमी के कारण आईसीसी सदस्यता मानदंडों के साथ अपने गैर-अनुपालन को संबोधित करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है।
आईसीसी बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समीक्षा तीन निदेशकों रोजर ट्वोस, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा द्वारा की जाएगी, जो इस साल के अंत में बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेंगे।