ICC monitoring situation in Bangladesh, Women's T20I WC: इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को मिली है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से बांग्लादेश में चल रही हिंसा ने आईसीसी के अधिकारियों का ध्यान भी अपनी और खींचा है। बता दें कि वर्तमान में कोलंबों में आईसीसी का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन हो रहा है। वे बांग्लादेश में स्टूडेंट्स द्वारा सरकार को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता में हैं। हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन की वजह से अक्टूबर में होने वाले मेगा टूर्नामेंट को शिफ्ट करने के बारे में अभी तक किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया गया है।
आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में मौजूद एक सदस्य ने क्रिकबज को बताया कि हम स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं, लेकिन इवेंट में अभी कुछ समय बाकी है। पिछले 24 घंटों में स्थिति में सुधार हुआ है। लेकिन देश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद होने और कई विदेशी छात्रों के देश छोड़ने के कारण आईसीसी अधिकारियों की चिंता स्वाभाविक है। आईसीसी द्वारा इस मुद्दे को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के ध्यान में भी लाया गया, लेकिन ये उनके एजेंडे में नहीं था।
स्टूंडेंट्स द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का कारण
बता दें कि ढाका के अलावा कई अन्य प्रमुख शहरों में विश्वविद्यालय के छात्र 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राह के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के करीबी जनों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों को आरक्षित करने की प्रणाली के खिलाफ हैं। इसीलिए वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान 150 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी जान गंवाई है। बांग्लादेशी सरकार को हालात को काबू करने के लिए कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इसका आगाज 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जबकि फाइनल मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 18 दिनों में कुल 23 मैच होने हैं। इन 18 मैचों की मेजबानी बांग्लादेश के दो स्टेडियमों को दी गई है, इनमें ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट में सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम शामिल है।
मई महीने में भारत और बांग्लादेश की महिला कप्तानों की मौजूदगी में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कार्यक्रम और ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों कप्तानों से मुलाकात करने के बाद शुभकामनाएं भी दी थीं।