Smriti Mandhana Most runs for India in WT20I: दांबुला में महिला एशिया कप कप 2024 की शुरुआत आज से हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन ही फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लुत्फ़ उठाने का मौका मिला, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला और उन्होंने एक तूफानी पारी खेली। अपनी जोरदार पारी के दौरान स्मृति ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा हरमनप्रीत कौर का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, टीम इंडिया के लिए महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अभी तक हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 31 गेंद में 45 रन की पारी से स्मृति मंधाना ने आगे निकलने में कामयाबी हासिल कर ली। मंधाना के 137 मैच में 3365 रन हो गए हैं, जबकि हरमनप्रीत के नाम 170 मैच में 3349 रन दर्ज हैं।
भारतीय महिला टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर संन्यास ले चुकीं पूर्व कप्तान मिताली राज हैं। मिताली के नाम 89 मैचों में 2364 रन दर्ज हैं। वहीं, चौथे स्थान पर 96 मैच में 2000 रन के साथ जेमिमा रॉड्रिग्स हैं। जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ही दो हजार रन का आंकड़ा हासिल किया। पांचवें स्थान पर शेफाली वर्मा हैं, जिन्होंने 77 मैचों में 1788 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया ने जीत के साथ की एशिया कप 2024 की शुरुआत
7 बार की चैंपियन भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2024 में भी धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की और पहले ही मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। पाकिस्तानी पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 19.2 ओवर में 108 का स्कोर बनाकर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि शेफाली के बल्ले से भी 40 रन की पारी आई।