शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच साउथैंप्टन में खेला गया। इस मैच में इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट पर गेंदबाजी के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा। हालांकि अब इस आरोप को आईसीसी ने खारिज कर दिया है।आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, 'सोशल मीडिया पर इस समय फैल रहे अनाधिकारिक वीडियो से आईसीसी अवगत है। मैच अधिकारी संतुष्‍ट हैं कि गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और इस बारे में कोई सबूत भी नहीं मिला है। पूरे मैच के दौरान परीक्षण करने के बाद गेंद की स्थिति में कोई बदलाव नहीं मिला।'JUST IN: The ICC has confirmed that the match officials are comfortable there was no attempt by Liam Plunkett to change the condition of the ball or any evidence of this on the over-by-over examinations of the ball throughout Saurday's ODI clash in Southampton. pic.twitter.com/0gzwHq9s4h— ICC (@ICC) May 12, 2019इससे पहले शनिवार को मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और जोस बटलर के तूफानी शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 373 रन बनाये। बटलर ने 55 गेंदो में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और फखर जमान के शतक की मदद से 361 रन बनाए। इंग्लैंड ने यह मैच 12 रनों से अपने नाम किया।पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान पारी का 49वां ओवर लियाम प्लंकेट करने आये, जिसमें उन्‍होंने 8 रन खर्च किए और एक विकेट भी चटकाया। प्लंकेट ने फहीम अशरफ को आउट किया। उन्होंने साउथैंप्टन में हुए मुकाबले में 9 ओवरों में 64 रन देकर दो विकेट चटकाए।गौरतलब है कि सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इस समय इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।