WTC Final को जबरदस्त बनाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम, महान क्रिकेटरों को लेकर फैसला

रोज बाउल स्टेडियम
रोज बाउल स्टेडियम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के मौके पर आईसीसी (ICC) ने हॉल ऑफ फेम के स्पेशल एडिशन का ऐलान किया है। इसमें उन 10 महान क्रिकेटरों कों शामिल किया जाएगा जिन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया। इससे पहले आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कुल 93 प्लेयर शामिल थे और इन 10 क्रिकेटरों के जुड़ने के बाद ये संख्या 103 हो जाएगी।

पांच अलग-अलग एरा के दो-दो प्लेयर्स को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें 1998 से लेकर 2016 तक का समय शामिल है।

1.शुरूआती क्रिकेट एरा (प्री-1918)

2.इंटर वॉर क्रिकेट एरा (1918-1945)

3.पोस्ट वॉर क्रिकेट एरा (1946-70)

4.वनडे एरा (1971-1995)

5.मॉर्डन क्रिकेट एरा (1996-2016)

आईसीसी हॉल ऑफ फेम के स्पेशल एडिशन के शो को एलन विलकिन्स होस्ट करेंगे और इसका प्रसारण आईसीसी के सभी डिजिटल चैनल्स पर होगा। इसमें फेसबुक और यू-ट्यूब भी है। भारतीय समयानुसार रविवार 13 जून को शाम 6 बजे इसका प्रसारण होगा। इसमें हॉल ऑफ फेम में शामिल किए पूर्व खिलाड़ियों के इंटरव्यू और रिएक्शन होंगे।

ये भी पढ़ें: "मैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एम एस धोनी की जगह खुद को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद कर रहा था"

इन पूर्व 10 खिलाड़ियों का चयन आईसीसी हॉल ऑफ फेम की वोटिंग एकेडमी के वोट के आधार पर हुआ है। वोटिंग एकेडमी में हॉल ऑफ फेम मेंबर्स, फीका के एक प्रतिनिधि, मशहूर जर्नलिस्ट और सीनियर आईसीसी अधिकारी शामिल थे।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा WTC का फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच 18 जून से साउथैम्प्टन में होगा। ये पहली बार है जब टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के आईसीसी इवेंट का आयोजन हो रहा है। ऐसे में आईसीसी इस मौके को काफी खास बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने WTC की बेस्ट इलेवन का किया ऐलान, कई खिलाड़ी बाहर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता