पाकिस्तान में फिर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) तीन वर्षों के लिए एक सुरक्षा कम्पनी को हायर किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजाम सेठी ने इसकी पुष्टि की है कि सुरक्षा कम्पनी अगस्त के के अंतिम सप्ताह अथवा सितम्बर के पहले सप्ताह में पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। बकौल नजाम सेठी "अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में फिर से लाने के लिए आईसीसी ने यह कदम उठाया है। यह कम्पनी यूएई, यूनाईटेड किंगडम और न्यूजीलैंड में स्थित है और इसकी अच्छी प्रतिष्ठा भी है।" नजाम सेठी की इन बातों को पाक अखबार डॉन ने लिखा है। आगे उन्होंने कहा कि लाहौर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स (FICA) का एक प्रतिनिधि भी सुरक्षा कम्पनी के साथ रहेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में एक छोटी सीमित ओवर सीरीज खेलने के अलावा पाकिस्तान में 2009 से कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। श्रीलंका टीम की बस पर लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हमला होने के बाद खेल जगत में वहां खेलने को लेकर दार पैदा हो गया और किसी भी टीम ने वहां जाने में सहमति नहीं जताई। 69 वर्षीय सेठी ने यह भी कहा कि सुरक्षा कम्पनी पाकिस्तान का चार दिवसीय दौरा करके विश्लेषण करेगी कि यह देश मेहमान टीमों को शत प्रतिशत सुरक्षा दे पाएगा अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि हर साल सुरक्षा कम्पनी पाकिस्तान का दौरा करेगी और आईसीसी इसके लिए हर दौरे पर 4 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी। इस वर्ष की शुरुआत में पाक की घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल देखने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में काफी संख्या में फैन्स का हुजूम उमड़ा था। इस मैच के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए थे और कहीं से भी किसी प्रकार की दुर्घटना होने की खबर नहीं आई। सितम्बर के मध्य में विश्व एकादश की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी भी विश्व एकादश में होंगे, 8 साल बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों का इस देश में यह पहला दौरा होगा। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।