Hindi Cricket News: साल 2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट

Ankit
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बात चल रही है
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बात चल रही है

क्रिकेट को अब साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक खेलों में शामिल किया जा सकता है। आईसीसी की ओर से इस दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। एमसीसी (MCC) के चेयरमैन माइक गेटिंग ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चार साल में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करना आईसीसी के लिए मुश्किल नहीं होगा।

माइक गैटिंग का मानना है कि अगर क्रिकेट, लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में शामिल होगा तो यह विश्व स्तर पर बड़ी उपलब्धि होगी। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने गैटिंग के हवाले से लिखा है, "हम आईसीसी के नये कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने से बात कर रहे थे और वह इस बात को लेकर बेहद उम्मीद में हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह मिल सकती है। इसी पर वह मजबूती से काम कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।"

यह भी पढ़ें -आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स से खेल सकते हैं अजिंक्य रहाणे - रिपोर्ट्स

आईसीसी के चेयरमैन माइक गैटिंग ने आगे कहा, "ओलम्पिक आयोजन की समयावधि करीब दो हफ्ते होती है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि आईसीसी को इसके लिए कुछ परेशानी होगी। चार साल में एक बार ही दो सप्ताह का शेड्यूल बनाना होगा।"

इससे पहले महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने की पहल आईसीसी की ओर से की जा रही थी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग ने भरोसे से कहा, "मुझे लगता है कि कल या एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। हमें उम्मीद है कि इस मामले में मंजूरी मिल जाएगी, जो शानदार होगा।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।