राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल के आगामी संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने की पहल कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस संदर्भ में बातचीत जारी है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रहाणे 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी होंगे।
आईएएनएस से बात करते हुए सूत्र ने इस बारे में बताया,"हां, दिल्ली कैपिटल्स रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहता है लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह डील सफल हो पायेगी। कई चीजों का ध्यान रखना होगा क्योंकि रहाणे कई सालों से राजस्थान टीम के लिए खेलते आये हैं और एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं, लेकिन इस बारे में बातचीत जारी है।"
पिछले सीजन में दिल्ली ने शिखर धवन को अपने साथ शामिल किया था, यह फैसला टीम के पक्ष में गया था। आईपीएल 2019 में बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 521 रन बनाये थे और इस दौरान 5 अर्धशतक भी लगाए थे। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स सात सालों के अंतराल के बाद प्लेऑफ में भी पहुंचने में कामयाब हुआ था।
यह भी पढ़ें : बैन के बाद डिप्रेशन से उबरने के लिए इंग्लैंड रवाना हुए पृथ्वी शॉ-रिपोर्ट्स
दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संयोजन में ध्यान दे रही है। सूत्रों ने आगे बताया, "टीम ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच सही संतुलन बनाने का प्रयास किया है और रहाणे के अनुभव के बारे में कुछ भी बताने की ज़रूरत नहीं है। धवन और इशांत शर्मा ने कठिन परिस्थितियों में दिखाया कि टीम में अनुभवी होने के क्या मायने हैं।"
गौरतलब हो कि अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।