अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा होने के बाद से क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के लिए परेशानी बढ़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में खेलने से आईसीसी बैन कर सकती है। अगर अफगान टीम तालिबान के झंडे के साथ खेलती है, तो शायद अनुमति नहीं मिलेगी।
टेलीग्राफ यूके की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी न केवल टी20 वर्ल्ड कप से अफगानिस्तान को बैन कर सकती है बल्कि सदस्य देश के रूप में भी बाहर कर सकती है।
प्रोटोकॉल के अनुसार जिस देश की तरफ से टीम हिस्सा लेती है उसका झंडा सबमिट करना होता है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अगर तालिबान का झंडा सबमिट करती है तो आईसीसी के लिए अपना रुख स्पष्ट करना मुश्किल हो जाएगा। आइसीसी के ऊपर दबाव भी आ जाएगा। तालिबान राज को वर्ल्ड में मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में आईसीसी भी उसी रास्ते पर जाते हुए अफगानिस्तान की टीम को बैन कर सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप 2 में रखा गया है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी इसी ग्रुप का हिस्सा हैं। अफगानिस्तान की टीम इस मेगा इवेंट के लिए पहले क्वालिफाई करने में सफल रही है, ऐसे में उन्हें क्वालीफायर मुकाबले खेलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय महिला टीम की वर्तमान स्थिति को लेकर भी दबाव में हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार पूर्ण सदस्यों के पास एक राष्ट्रीय महिला टीम होनी चाहिए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल अपनी महिला टीम की शुरुआत करनी थी लेकिन तालिबान की देश में घुसपैठ के साथ योजनाओं को एक बड़ा झटका लगा।
आईसीसी ने भी अफगानिस्तान की महिला टीम को लेकर चिंतित होने की बात स्वीकार की थी। ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा था कि अगर महिला टीम को मान्यता नहीं दी जाती है, तो पुरुष टीम के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को रद्द कर दिया जाएगा। देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम किस झंडे के साथ मैदान पर उतरती है और आईसीसी का क्या निर्णय रहेगा।