Champions Trophy 2025 ticket information: अगले महीने से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है जिसमें भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा। टूर्नामेंट शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और फैंस पहले से ही अपनी सीटें बुक कराने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब टिकट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दोनों ने टिकटों के बिक्री का ऐलान कर दिया है।19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में होने वाले ग्रुप स्टेज मैचों और दूसरे सेमीफाइनल के टिकट मंगलवार, 28 जनवरी से बिकने शुरू हो जाएंगे।
ICC मेंबर्स को हमेशा टिकट खरीदने में थोड़ी सहूलियत मिलती रही है और इस बार भी ऐसा ही होगा। इन मेंबर्स के लिए टिकट विंडो दो घंटे पहले खोल दी जाएगी। फिलहाल केवल पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट ही बेचे जाएंगे। यूएई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट को लेकर थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसर उन मैचों की टिकटों को लेकर फैसला आना अभी बाकी है। इसके साथ ही फाइनल की टिकट के लिए सबसे अधिक इंतजार करना होगा। फिलहाल तय किया गया है कि दुबई में शेड्यूल किए गए सेमीफाइनल के समाप्त होने के बाद फाइनल के टिकट बेचे जाएंगे।
काफी सस्ती हैं चैंपियंस ट्रॉफी की टिकटें
सामान्य स्टैंड टिकट की कीमतें 1,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होंगी। कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों सहित विभिन्न श्रेणियों में 1,500 पाकिस्तानी रुपये से अधिक प्रीमियम सीटिंग उपलब्ध होगी। पाकिस्तान के अलग-अलग जगहों पर बनाए गए टीसीएस एक्सप्रेस सेंटर्स पर 3 फरवरी से फिजिकल टिकट भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। सेंटर्स को लेकर पूरी जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। कुल मिलाकर 100 अधिक सेंटर्स बनाए जाने की योजना है।
दो सप्ताह तक चलने वाली रोमांचक प्रतियोगिता में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें 19 दिनों में 15 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की करेंगी। हाल ही में टूर्नामेंट को लेकर एक मजेदार प्रमोशनल वीडियो भी सामने आए था। इस वीडियो में शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद नबी जैसे स्टार क्रिकेटर्स शामिल थे।