ICC Player of the Month nominees for September Month: आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ बनने की रेस में शामिल दावेदारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पिछले महीने काफी जबरदस्त क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला और उसी के आधार पर कई धाकड़ खिलाड़ियों को चुना गया है। हालांकि, बांग्लादेश को अपने घर पर बुरी तरह हराने वाली भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि एक भी इंडियन प्लेयर को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए दावेदार के रूप में नहीं चुना गया है। मेंस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या और कामिन्दु मेंडिस को चुना गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया।लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का है, जिन्होंने पिछले महीने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हेड ने पहले ही मुकाबले में 80 रन की धुआंधार पारी खेली। फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में साउथैम्पटन में 59 रन बनाए। वहीं नॉटिंघम वनडे में 154 रन की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। इसके बाद, ब्रिस्टल में बल्ले से 31 रन बनाए और गेंद से 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह हेड ने ओवरआल सितंबर महीने में 9 वाइट बॉल मैचों में 430 रन बनाए और 6 विकेट भी झटके।श्रीलंका के दो खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शनआईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इस बार श्रीलंका की तरफ से दो खिलाड़ी चुने हैं, जिसमें एक नाम स्पिनर प्रभात जयसूर्या और दूसरा कामिन्दु मेंडिस का है। जयसूर्या ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल मिलाकर 3 टेस्ट खेले और 27.90 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 साल बाद मिली टेस्ट सीरीज जीत में जयसूर्या की गेंदबाजी अहम साबित हुई। दूसरी तरफ अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले कामिन्दु लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने सितंबर माह में चार टेस्ट में 90.20 की औसत से 451 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने डेब्यू के बाद से पहले आठ टेस्ट में लगातार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।महिला वर्ग के दावेदारों का भी हुआ ऐलानआईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए महिला वर्ग में भी तीन खिलाड़ियों को चुना है, जिनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस लिस्ट में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, आयरलैंड की एमी मागुइरे और यूएई की ईशा ओझा को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों ने सितंबर माह में अपनी टीमों के लिए कमाल किया और अब देखना होगा कि इनमें से किसे विजेता चुना जाता है।