ट्रेविस हेड के सामने इन 5 गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल, एक ओवर में लगाई बाउंड्री की झड़ी

England v Australia - 1st Vitality IT20 - Source: Getty
ट्रेविस हेड का लगातार विस्फोटक प्रदर्शन जारी है

Travis Head unique feat in 2024: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड वर्तमान में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की सूची में गिने जाते हैं। साल 2024 के दौरान उनका जारी टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन इस बात का गवाह है। लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को आकर्षित करने वाले हेड टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आते हैं। हालिया तौर पर पहले स्कॉटलैंड और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली गईं उनकी ताबड़तोड़ पारियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इससे पहले वह आईपीएल 2024 में भी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते नजर आए थे।

ट्रेविस हेड ने बीते 4 सितंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 25 गेंद पर 80 रन की पारी खेलते हुए कंगारू टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद, उनकी 11 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 23 गेंद पर 59 रन की शानदार पारी भी चर्चा का विषय बन गई। टी20 क्रिकेट के लिहाज से हेड के लिए साल 2024 बेहद सफल साबित हो रहा है। ऐसे में हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके खिलाफ ट्रेविस हेड ने साल 2024 के दौरान टी20 मैच के पावरप्ले में एक ओवर में पांच या उससे अधिक बाउंड्री जड़ने का कारनामा किया है।

इस साल इन 5 गेंदबाजों के एक ओवर में Travis Head ने की जमकर कुटाई

5. एनरिक नॉर्खिया

आईपीएल 2024 के दौरान 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ट्रेविस हेड ने पावरप्ले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के ओवर में कुल 4 चौके और 1 छक्का जड़ा था। इस तरह उन्होंने ओवर से 22 रन बटोरे थे।

4. मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में ही ट्रेविस हेड ने एनरिक नॉर्खिया के बाद, पावरप्ले के अंतिम ओवर में मुकेश कुमार के ओवर में लगातार शुरुआती चार गेंदों पर चौके और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था। i

3. नवीन-उल-हक

आईपीएल 2024 के दौरान 8 मई को ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के ओवर में आखिरी की पांच गेंद पर बाउंड्री जड़ी थीं, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस मैच में हेड ने 89 रन की नाबाद पारी खेली थी।

2. ब्रैडली व्हील

स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में पावरप्ले के दौरान ट्रेविस हेड ने गेंदबाज ब्रैडली व्हील के एक ओवर में लगातार 6 गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया था। इस दौरान हेड ने कुल 5 चौके और 1 छक्का लगाया था।

1. सैम करन

ट्रेविस हेड ने बुधवार 11 सितंबर खेले गए टी20 मैच के पावरप्ले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री लगाने का कारनामा किया, जिसमें शुरुआती दो गेंद पर 2 चौके के बाद लगातार 3 शानदार छक्के और फिर आखिरी गेंद पर एक चौका शामिल रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now