ट्रेविस हेड ने पंजाब किंग्स के कप्तान की उड़ाईं धज्जियां, एक ओवर में ठोके 30 रन; देखें वीडियो

England v Australia - 1st Vitality IT20 - Source: Getty
England v Australia - 1st Vitality IT20 - Source: Getty

Travis Head Smashed 30 Runs Against Sam Curran in an over: वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में ट्रेविस हेड का एक बार फिर से घातक रूप देखने को मिला। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों को 28 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने महज 23 गेंदों में 59 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

Ad

ट्रेविस हेड ने सैम करन के एक ओवर में ठोके 30 रन

इस मुकाबले के दौरान ट्रेविस हेड ने खासतौर पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को टारगेट किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी का 5वां सैम करन ने किया। इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर हेड ने जोरदार चौका लगाया। इसके बाद उन्होंने अगली 3 गेंदों में लगातार तीन छक्के जड़े। वह यहीं नहीं रुके। अंतिम गेंद पर हेड ने एक बार फिर से बल्ला घुमाया और चौका लगाने में सफल रहे। इस तरह हेड ने ओवर में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 30 रन बनाए। हेड की खतरनाक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की आसान जीत

इस मुकाबले में फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धमाकेदार रही थी। हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े थे। हेड ने 59 रन और शॉर्ट ने 41 रन का योगदान दिया। इसके बाद जोश इंग्लिस ने भी 37 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से मेहमानों ने 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए।

जवाबी पारी में इंग्लैंड की ओर से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। मेजबान टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 27 गेंदों में 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 19.2 ओवरों में 151 रन पर ढेर हो गई और कंगारुओं ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications