AUS vs SCO Match Played Without Third Umpire: क्रिकेट में मैदानी अंपायर की बड़ी भूमिका रहती है। साथ ही इससे भी बड़ी भूमिका रहती है थर्ड अंपायर की। दरअसल, कई मौकों पर खेल की गति के मुताबिक मैदानी अंपायर को निर्णय लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें खासकर रन आउट और स्टंपिंग के मामले शामिल हैं। इस दौरान मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर का रूख करता है, जो तकनीकी मदद से सही निर्णय लेता है। ऐसे में अगर आपको पता चले कि आज के समय में थर्ड अंपायर के बगैर एक बड़ा मुकाबला खेला गया है, तो यकीनन आप चौंक जाएंगे। हालांकि, हालिया तौर पर कुछ ऐसा ही हुआ है, जब सीरीज के दूसरे मुकाबले में फैंस को मालूम पड़ा कि पूरी सीरीज से ही थर्ड अंपायर नदारद है।
यह वाकया ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। शुक्रवार 6 सितंबर को खेले गए इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की बल्लेबाजी के दौरान स्टंपिंग का प्रयास देखने को मिला, जिसको लेकर मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का रूख नहीं किया। इस दौरान प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी, जिसके बाद मालूम चला कि तीन मैचों की पूरी टी20 सीरीज से ही थर्ड अंपायर गायब है। आईसीसी नियमों की ऐसी अनदेखी फैंस के गले नहीं उतर रही है। हालांकि, इसके पीछे के सटीक कारण को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्कॉटलैंड के क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर अधिक सुविधाएं ना होने के चलते सीरीज में थर्ड अंपायर को शामिल नहीं किया गया है।
AUS vs SCO मैच में महज 16 रन बनाकर आउट हुए फ्रेजर-मैकगर्क
थर्ड अंपायर की गैर-मौजूदगी के चलते ब्रेंडन मैकमुलन की गेंद पर संभावित स्टंपिंग आउट होने से चूके जेक फ्रेजर-मैकगर्क बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस दौरान वह महज 16 रन बनाकर ब्रैडली करी की गेंद का शिकार बने। हालांकि, जोश इंग्लिश की शानदार शतकीय पारी (49 गेंदों में 103 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले में 70 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (25 गेंद में 80 रन) करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।