पहले बनाए 25 गेंद पर 80 रन, दूसरे में शून्य पर लौटे पवेलियन; महज एक मैच में इस खिलाड़ी की पलटी किस्मत

travis head gets out on golden duck against scotland in 2nd t20i match
दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुआ यह बल्लेबाज (Photo Credit: X/@CricketScotland)

Travis Head Dismissed on Golden Duck in 2nd T20I against Scotland: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 196 रन बना दिए हैं, जिसमें कंगारू बल्लेबाज जॉश इंग्लिश की शानदार शतकीय पारी (103 रन) शामिल है। हालांकि, इस दौरान मैदान पर दर्शक एक ऐसे के पल के साक्षी बने, जिसने उन्हें पूरी तरह स्तब्ध कर दिया। संभवत: ऐसा बेहद कम ही देखने को मिला है, जब सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा बल्लेबाज पारी की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो जाए। इस दौरान कुछ ऐसा ही नजारा मैदान पर देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए कुल 25 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में जाहिर तौर प्रशंसकों को उनसे एक बार फिर कुछ ऐसे कारनामे की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। ट्रेविस हेड दूसरे मुकाबले की अपनी पहली गेंद पर ही आउट हो गए। यह नजारा देखकर मैदान में बैठे ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक पूरी तरह चौंक गए। ट्रेविस हेड स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैडली करी का शिकार बने और उनकी गेंद पर पूरी तरह चूककर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ उनके साथ सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और कैमरन ग्रीन को भी ब्रैडली करी ने क्रमश: 16 और 36 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Travis Head की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला मैच

ऑस्ट्रलिया और स्कॉटलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बीते 4 सितंबर को खेला गया था, जिसमें स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। इस दौरान स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुंशे ने 28 और मैथ्यू क्रॉस ने 27 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 3 विकेट खोकर 9.4 ओवर में ही 156 रन बना दिए, जिसमें ट्रेविस हेड (25 गेंदों में 80 रन) की पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 12 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications