मई महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए आईसीसी ने नामित किए तीन दिग्गज खिलाड़ी

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

आईसीसी ने मई महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया है। पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, इसके बाद बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो और फिर आयरलैंड के हैरी टेक्टर को इस बार प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है। इन तीनों में से ही किसी एक को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाएगा।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान में हुई इस सीरीज में उन्होंने काफी रन बनाए थे। 3 मई को हुए मुकाबले में बाबर आजम ने इमाम उल हक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। उन्होंने 62 गेंद पर 54 रन बनाए थे और फिर बेहतरीन कप्तानी के जरिए टीम को जीत भी दिलाई थी। इसके बाद उन्होंने अगले मैच में शतक लगाया। उन्होंने 107 रनों की पारी खेली और अपना 18वां वनडे शतक जड़ा।

नजमुल हुसैन शंटो ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंटो ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले मैच में नंबर 3 पर खेलते हुए 44 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में जबरदस्त शतक लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में 320 रनों के टार्गेट का पीछा कर रही थी और नजमुल हुसैन ने सिर्फ 83 गेंद पर शतक लगा दिया। उन्होंने 93 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 117 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में भी उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

आयरलैंड के हैरी टेक्टर की अगर बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। टेक्टर ने सिर्फ 113 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए। तीसरे वनडे में भी उन्होंने 45 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment