ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: भुवनेश्वर कुमार टॉप 20 में शामिल, हसन अली को हुआ जबरदस्त फायदा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं, लेकिन सबसे जबरदस्त फायदा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे पाकिस्तान के हसन अली को हुआ, जो अब टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने टॉप 20 में जगह बनाई है। चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले टॉप 10 में जो स्थिति थी, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। सिर्फ नौवें स्थान पर मौजूद लियम प्लंकेट की जगह हसन अली ने टॉप 10 में प्रवेश किया। हसन को 12 स्थानों का फायदा हुआ और वो 19वें से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। हसन अली के फायदे से टॉप 10 में राशिद खान और क्रिस वोक्स को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 20 में आदिल राशिद 2 स्थान के नुकसान से 13वें, मैट हेनरी 1 स्थान के नुकसान से 14वें, मशरफे मोर्तज़ा 3 स्थान के फायदे से 15वें, अक्षर पटेल 3 स्थान के नुकसान से 16वें, अमित मिश्रा 3 स्थान के नुकसान से 18वें, शाकिब अल हसन 3 स्थान के नुकसान से 19वें और भुवनेश्वर कुमार 4 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं। टॉप 20 के बाहर जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 19 स्थान के फायदे से अब 24 वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर 16 स्थान के फायदे से 21वें और जुनैद खान 9 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप 50 में रविचन्द्रन अश्विन 30वें, रविन्द्र जडेजा 31वें और उमेश यादव 42वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। रविन्द्र जडेजा 2 स्थान के नुकसान से 10वें और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 2 स्थान फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 2-2 ऑलराउंडर टॉप 10 में शामिल हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 732
2 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 718
3 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 701
4 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 685
5 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 679
6 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 665
7 हसन अली (पाकिस्तान) 663
8 राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान) 647
9 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) 627
10 मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) 618
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now