ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: जोश हेज़लवुड टॉप पर पहुंचे, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को जबरदस्त फायदा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद आईसीसी ने एकदिवसीय गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने तीन मैचों में 9 विकेट लिए और वो चार स्थान के फायदे से अब नए नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। कगिसो रबाडा अब पहले स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर चले गए हैं। इमरान ताहिर दूसरे और मिचेल स्टार्क तीसरे स्थान पर बरक़रार हैं। भारत की तरफ से टॉप गेंदबाज अक्षर पटेल (13वें) और अमित मिश्रा (15) हैं, लेकिन दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं हैं। अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में 10 विकेट लिए हैं और अब वो 18 स्थान के जबरदस्त फायदे से सीधे टॉप 10 में सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के लियम प्लंकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अभी तक 8 विकेट लिए हैं और वो भी 7 स्थान के फायदे से टॉप 10 (नौवें) में पहुँच गए हैं। सुनील नारेन एक स्थान के नुकसान से पांचवें, क्रिस वोक्स एक स्थान के नुकसान से आठवें और मोहम्मद नबी दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के आदिल राशिद 9 स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। मोर्ने मोर्कल (17वें) चार स्थान के फायदे से टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। मिचेल सैंटनर (12वें), मैट हेनरी (13वें), शाकिब अल हसन (16वें), मशरफे मोर्तज़ा (18वें) और रविचन्द्रन अश्विन (20वें) को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के हसन अली 16 स्थान के फायदे से अब 19वें स्थान पर हैं। टॉप 30 में डेल स्टेन (21वें), मुस्ताफिजुर रहमान (21वें), जेसन होल्डर (25वें), मोहम्मद इरफ़ान (25वें), जेम्स फॉकनर (27वें), रविन्द्र जडेजा (29वें) और सुरंगा लकमल (30वें) को नुकसान हुआ है। भुवनेश्वर कुमार 13 स्थान के जबरदस्त फायदे से 23वें और अफ़ग़ानिस्तान के हमज़ा होटक 4 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर मौजूद हैं। पैट कमिंस (28वें) को एक स्थान का फायदा हुआ है। भारत की तरफ से टॉप 30 से बाहर उमेश यादव 41वें और जसप्रीत बुमराह 43वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा टॉप 10 में लौट गए हैं और अब तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर बरक़रार हैं। बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। मिचेल मार्श (सातवें) और जेसन होल्डर (10वें) को नुकसान हुआ है। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 732
2 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 718
3 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 701
4 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 685
5 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 683
6 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 665
7 राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान) 647
8 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) 630
9 लियम प्लंकेट (इंग्लैंड) 624
10 मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) 618