ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 5 में पहुंचे

श्रीलंका-भारत एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी नेहालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं लेकिन पांच मैचों में 15 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह को 27 स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वो सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल (10 स्थान के फायदे से 10वें) के टॉप 10 में आने से क्रिस वोक्स और मोहम्मद नबी बाहर हो गए हैं। उसके अलावा कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, हसन अली, सुनील नारेन और राशिद खान को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 10 के बाहर भुवनेश्वर कुमार 14वें, हार्दिक पांड्या दो स्थान के फायदे से 61वें, कुलदीप यादव 21 स्थान के फायदे से 89वें और युजवेंद्र चहल 55 स्थान के जबरदस्त फायदे से 99वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा न लेने वाले रविचंद्रन अश्विन 23वें, अमित मिश्रा 25वें, मोहम्मद शमी 32वें, रविन्द्र जडेजा 37वें और उमेश यादव 42वें स्थान पर हैं। श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज एक स्थान के फायदे से 52वें और अकीला धनंजय 21 स्थान के फायदे से 80वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं और भारत से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं हैं। श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज चौथे स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 732
2 इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) 718
3 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 701
4 जसप्रीत बुमराह (भारत) 687
5 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 685
6 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 665
7 हसन अली (पाकिस्तान) 663
8 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) 662
9 राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान) 647
10 अक्षर पटेल (भारत) 645