वेस्टइंडीज-भारत और श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी की है। टीम रैंकिंग में भारत को सीरीज जीतने के बावजूद नुकसान हुआ था, लेकिन भारतीय खिलाडियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद 8 अंकों का फायदा हुआ है। हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाजों में हाशिम अमला का 10वें स्थान पर आना एकमात्र बदलाव है। उन्हें धवन और रोहित शर्मा के बाहर होने का फायदा मिला। शिखर धवन अब तीन स्थान के नुकसान से 13 और एकदिवसीय सीरीज में न खेलने वाले रोहित शर्मा चार स्थान के नुकसान से 14वें स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान के फायदे से 12वें और मैन ऑफ़ द सीरीज अजिंक्य रहाणे 13 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत की तरफ से इसके अलावा केदार जाधव 3 स्थान के फायदे से 44वें, युवराज सिंह चार स्थान के नुकसान से 89वें और हार्दिक पांड्या पांच स्थान के फायदे से 87वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज एक स्थान के नुकसान से 27वें, कुसल मेंडिस 3 स्थान के नुकसान से 30वें, निरोशन डिकवेला 7 स्थान के फायदे से 38वें, दिनेश चंडीमल 6 स्थान के नुकसान से 54वें, उपुल थरंगा 10 स्थान के फायदे से 64वें, दनुष्का गुनातिलका 36 स्थान के जबरदस्त फायदे से 70वें और कुसल परेरा 7 स्थान के नुकसान से 74वें स्थान पर हैं।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से मैन ऑफ़ द सीरीज हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 14 स्थान के फायदे से 57वें, शॉन विलियम्स 3 स्थान के और क्रेग एर्विन 2 स्थान के नुकसान से क्रमशः 65वें और 68वें स्थान पर हैं। वेस्टडीज की तरफ से शाई होप को 20 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब61न स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में सुनील नारेन 2 स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर आ गये हैं और इसके कारण ट्रेंट बोल्ट और हसन अली को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। भारत की तरफ से कोई भी टॉप 10 में शामिल नहीं है। टॉप 10 के बाहर भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान के फायदे से 13वें और रविचन्द्रन अश्विन 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर आ गये हैं। उमेश यादव 5 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर आ गए हैं। मोहम्मद शमी 29वें और हार्दिक पांड्या 63वें स्थान पर हैं। पहली सीरीज में ही आठ विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने रैंकिंग ने 109वें नंबर पर प्रवेश किया है। अक्षर पटेल और अमित मिश्रा 4-4 स्थान के नुकसान से क्रमशः 20वें और 22वें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह सात स्थान के नुकसान से 31वें और रविन्द्र जडेजा 1 स्थान के नुकसान से 32वें स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 5 स्थान के फायदे से 18वें, ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर 18 स्थान के फायदे से 33वें, एश्ली नर्स 13 स्थान के फायदे से 45वें, सिकंदर रज़ा 32 स्थान के फायदे से 58वें और नुवान प्रदीप 20 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 में रविन्द्र जडेजा की जगह सिकंदर रज़ा ने ले ली है।
टीम रैंकिंग में श्रीलंका को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज हारने के कारण 5 अंकों का नुकसान हुआ है और वो अब 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे को ऐतिहासिक सीरीज जीतने के कारण 6 अंकों का फायदा हुआ और वो 52 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।
टीम रैंकिंग: