आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस हफ्ते के अपडेट में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश त्रिकोणीय टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच शामिल है।
बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के शिखर धवन छह स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है और दोनों क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक एक स्थान के नुकसान से चौथे और पाकिस्तान के इमाम उल हक़ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। टॉप पर पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर भारत के श्रेयस अय्यर 33वें, संजू सैमसन 93वें और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 57वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे में चार विकेट लेने का फायदा हुआ और वह सात स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट बरकरार हैं।
बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पांच स्थान के फायदे से पांचवें, इंग्लैंड के जोस बटलर चार स्थान के फायदे से 22वें और एलेक्स हेल्स 67वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान पहले और बाबर आजम तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम चौथे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के रीस टॉपली तीन स्थान के फायदे से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (646) हासिल करते हुए 11वें और मार्क वुड 14 स्थान के फायदे से टॉप 20 में प्रवेश करते हुए 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स दो स्थान के फायदे से आठवें और दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुँच गई हैं। बांग्लादेश की निगार सुल्ताना तीन स्थान के फायदे से 22वें, मुर्शिदा खातून दस स्थान के फायदे से 27वें, पाकिस्तान की निदा दार पांच स्थान के फायदे से 39वें स्थान और यूएई की कविशा एगोडेज तीन स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा तीन स्थान के फायदे के साथ तीसरे, रेणुका सिंह तीन स्थान के फायदे से आठवें, स्नेह राणा 30 स्थान के फायदे से 15वें और पूजा वस्त्रकर सात स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर पहुँच गई हैं। बांग्लादेश की संजीदा अख्तर 25 स्थान के फायदे से 24वें, श्रीलंका की इनोका रणवीरा आठ स्थान के फायदे से 32वें, पाकिस्तान की तुबा हसन 30 स्थान के फायदे से 37वें और थाईलैंड की टी पुठावोंग 44 स्थान के फायदे से 38वें पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडर में भारत की दीप्ति शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए तीसरे, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर पांच स्थान के फायदे से छठवें और पाकिस्तान की निदा दार एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच गई हैं।