आईसीसी वनडे रैंकिंग: बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले स्थान पर कायम, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त फायदा

विराट कोहली एवं रोहित शर्मा
विराट कोहली एवं रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन स्टेज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 123 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं भारतीय टीम भी 123 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया की टीम 112 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर है।

Ad

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक अंक का फायदा हुआ है। वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर ही हैं, लेकिन उन्हें 46 अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वह कोहली से सिर्फ 6 अंक पीछे हैं। इसके अलावा टॉप 10 में पाकिस्तान के बाबार आज़म चार स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

फाफ डू प्लेसी दो स्थान के फायदे से चौथे, रॉस टेलर दो स्थान के नुकसान से पांचवें, डेविड वॉर्नर छठे, जो रुट एक स्थान के फायदे से सातवें, केन विलियमसन चार स्थान के फायदे से आठवें, क्विंटन डी कॉक चार स्थान के नुकसान से नौवें और आरोन फिंच एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो तीन स्थान के फायदे से 12वें, जेसन रॉय 6 स्थान के फायदे से 13वें और बेन स्टोक्स पांच स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 6 स्थान के फायदे से 15वें, स्टीव स्मिथ 41वें और एलेक्स कैरी 54 स्थान के जबरदस्त फायदे से 34वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के इमाम-उल-हक़ तीन स्थान के फायदे से 11वें, हारिस सोहैल 20 स्थान के फायदे से 36वें और इमाद वसीम 17 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम एक स्थान के फायदे से 19वें, शाकिब अल हसन 10 स्थान के जबरदस्त फायदे से 22वें और महमुदुल्लाह तीन स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर तीन स्थान के फायदे से 26वें, दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डर डुसेन 32 स्थान के फायदे से 30वें और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ दो स्थान के फायदे से 34वें और अविष्का फर्नांडो 110 स्थान के जबरदस्त फायदे से 85वें स्थान पर हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 891

2 रोहित शर्मा भारत 885

3 बाबर आज़म पाकिस्तान 827

4 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 820

5 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 813

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803

7 जो रूट इंग्लैंड 791

8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 790

9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 781

10 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 778

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications