आईसीसी वनडे रैंकिंग: भारत दूसरे स्थान पर बरकरार, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप दो बल्लेबाज

Enter caption

भारत-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-इंग्लैंड और बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड एक अंक के नुकसान से पहले, भारत एक अंक के नुकसान से दूसरे, बांग्लादेश एक अंक के फायदे से सातवें, श्रीलंका दो अंक के फायदे से आठवें, वेस्टइंडीज तीन अंकों के फायदे से नौवें और ज़िम्बाब्वे एक अंक के नुकसान से 11वें स्थान पर कायम है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में शिखर धवन चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन के नुकसान के कारण बाबर आज़म, रॉस टेलर, केन विलियमसन और क़्विंटन डी कॉक को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो तीन स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से फाफ डू प्लेसी टॉप 10 में पहुंच गए हैं।

Enter caption

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी टॉप 20 के बाहर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केदार जाधव 46वें और अम्बाती रायडू 24 स्थान के जबरदस्त फायदे से 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप 22 स्थान के फायदे से 25वें, शिमरोन हेटमायर 31 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्लन सैमुएल्स 60वें, जेसन होल्डर 65वें और रोवमन पॉवेल 94वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जोस बटलर एक स्थान के नुकसान से 18वें, कप्तान इयोन मॉर्गन चार स्थान के फायदे से 19वें, जेसन तीन स्थान के नुकसान से 24वें, बेन स्टोक्स 28वें और श्रीलंका के निरोशन डिकवेला नौ स्थान के फायदे से 27वें और एंजेलो मैथ्यूज़ चार स्थान के नुकसान से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार 10 स्थान के फायदे से 51वें और इमरुल कायेस 36 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Enter caption

आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड सीरीज से रैंकिंग में बदलाव होने की सम्भावना है।

टॉप-10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 899

2 रोहित शर्मा भारत 871

3 जो रूट इंग्लैंड 807

4 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803

5 बाबर आज़म पाकिस्तान 798

6 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 785

7 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 778

8 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 769

9 शिखर धवन भारत 767

10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 753

रैंकिंग की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़