आईसीसी वनडे रैंकिंग - आयरलैंड के खिलाड़ियों को फायदा, इंग्लैंड के गेंदबाज ने चौंकाया

आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड को नुकसान
आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड को नुकसान

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (125) अभी भी पहले स्थान पर है, लेकिन एक हार के कारण उन्हें दो अंकों का नुकसान हुआ। वहीं आयरलैंड (52) को सीरीज हारने के बावजूद मजबूत टीम के खिलाफ एक मैच जीतने की वजह से तीन अंकों का फायदा हुआ। गौरतलब है कि इस सीरीज के साथ 2023 वर्ल्ड के लिए सुपर लीग क्वालीफायर की शुरुआत भी हुई।

बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में जो रुट को सीरीज में नहीं खेलने के कारण दो स्थान का नुकसान हुआ और वह अब नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो एक स्थान के फायदे से 13वें, इयोन मॉर्गन एक स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं और सैम बिलिंग्स ने रैंकिंग में 146वें स्थान पर वापसी की है। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग एक स्थान के फायदे से 26वें, एंडी बैलबर्नी चार स्थान के फायदे से 42वें और पहली सीरीज खेलने वाले कर्टिस कैम्फर 191वें स्थान पर हैं।

आयरलैंड टीम
आयरलैंड टीम

गेंदबाजी रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले और जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में क्रिस वोक्स को वनडे सीरीज नहीं खेल पाने के कारण एक स्थान क नुकसान हुआ और वह अब सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के आदिल रशीद चार स्थान के फायदे से 25वें, डेविड विली 6 स्थान के फायदे से 51वें और साकिब महमूद 128 स्थान के जबरदस्त फायदे से 143वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के क्रेग यंग 40 स्थान के फायदे से 89वें, मार्क अडेयर 6 स्थान के फायदे से 138वें और जोशुआ लिटिल 38 स्थान के फायदे से 146वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स दूसरे और क्रिस वोक्स पांचवें स्थान पर हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 869

2 रोहित शर्मा भारत 855

3 बाबर आज़म पाकिस्तान 829

4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818

5 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 791

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 781

7 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 767

8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 765

9 जो रूट इंग्लैंड 759

10 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 755

टॉप 10 गेंदबाज

1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722

2 जसप्रीत बुमराह भारत 719

3 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 701

4 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 689

5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665

6 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 657

7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 650

8 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641

9 राशिद खान अफगानिस्तान 630

10 लोकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड/मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 628

यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग - टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़