न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया और टीम रैंकिंग में उन्हें एक अंक का फायदा (112) और वेस्टइंडीज (76) को एक अंक का नुकसान हुआ। बल्लेबाजों की रैंकिंग में मोहाली में आखिरी एकदिवसीय में मैन ऑफ़ द मैच रहे रॉस टेलर चार स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में मैन ऑफ़ द सीरीज ट्रेंट बोल्ट को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।
बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर रॉस टेलर के अलावा न्यूजीलैंड से हेनरी निकोल्स 30 स्थान के फायदे से 90वें और जॉर्ज वर्कर 89 स्थान के जबरदस्त फायदे से 135वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज से एविन लेविस 11 स्थान के फायदे से 65वें और रोवमन पॉवेल 11 स्थान के फायदे से 127वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजों में पाकिस्तान के हसन अली पहले स्थान पर बरकरार हैं और बोल्ट के फायदे के कारण जोश हेज़लवुड, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। मिचेल सैंटनर चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर आ गये हैं और सुनील नारेन टॉप 10 से बाहर होकर 13वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल 15 स्थान के फायदे से 77 और लोकी फर्ग्युसन 54 स्थान के फायदे से 117वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 6 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज पहले स्थान पर हैं। जेसन होल्डर एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: