ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली बल्लेबाजी में टॉप पर कायम, इमरान ताहिर नए नंबर एक गेंदबाज

जनवरी के महीने में कुल मिलाकर चार एकदिवसीय सीरीज और 23 मैच खेले गए और अब आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी की है। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की, न्यूजीलैंड में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की, दुबई में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई के बीच त्रिकोणीय सीरीज और बांग्लादेश में बांग्लादेश, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई। जहाँ एक तरफ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया, वहीं दुबई में आयरलैंड और मीरपुर में श्रीलंका ने त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को दो अंकों का, न्यूजीलैंड को तीन अंकों का और ज़िम्बाब्वे को एक अंक का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया को दो अंकों का, पाकिस्तान को तीन अंकों का और बांग्लादेश को दो अंकों का नुकसान हुआ है। रैंकिंग में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और दूसरे स्थान पर भारत है और दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी से होने वाली 6 मैचों की सीरीज में पहले स्थान के लिए लड़ाई होगी। बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 में बाबर आज़म एक स्थान के नुकसान पांचवें, जो रूट एक स्थान के फायदे से छठे और केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। इस वजह से रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से चौथे और फाफ डू प्लेसी एवं हाशिम अमला एक-एक स्थान के नुकसान से नौवें और दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल चार स्थान के फायदे से 11वें और रॉस टेलर एक स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तीसरे, आरोन फिंच दो स्थान के फायदे से 15वें, स्टीव स्मिथ चार स्थान के नुकसान से 17वें, ट्रैविस हेड 7 स्थान के फायदे से 22वें और मार्कस स्टोइनिस 25 स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर तीन स्थान के फायदे से 18वें, जेसन रॉय 12 स्थान के फायदे से 20वें और जॉनी बैर्स्टो आठ स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से टॉप 30 में बाबर आज़म के अलावा सिर्फ मोहम्मद हफीज़ (26वें) मौजूद हैं। बांग्लादेश के तमीम इकबाल 16वें और शाकिब अल हसन तीन स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 9 स्थान के फायदे से 43वें और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ तीन स्थान के नुकसान से 27वें स्थान पर हैं। स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र दो स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में पाकिस्तान के हसन अली पहले स्थान से खिसककर पांचवें स्थान पर चले गए हैं और इमरान ताहिर एक स्थान के फायदे से टॉप पर पहुंच गए हैं। ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से दूसरे, जोश हेज़लवुड एक स्थान के फायदे से चौथे, मिचेल सैंटनर तीन स्थान के फायदे से सातवें और भारत के अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। भारत से टॉप गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क एक स्थान के नुकसान से आठवें और पैट कमिंस पांच स्थान के फायदे से 14वें, इंग्लैंड के आदिल राशिद 12वें, क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से 13वें, लियम प्लंकेट 8 स्थान के नुकसान से 17वें, मार्क वुड 12 स्थान के फायदे से 35वें और मोइन अली तीन स्थान के फायदे से 38वें, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 5 स्थान के नुकसान से 31वें, न्यूजीलैंड के टिम साउदी 14 स्थान के फायदे से 23वें, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान 12 स्थान के फायदे से 19वें और रूबेल होसैन आठ स्थान के फायदे से 58वें, ज़िम्बाब्वे के टेंडाई चटारा 13 स्थान के फायदे से 40वें और श्रीलंका के अकिला धनंजय 13 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को हटाकर शाकिब अल हसन पहले स्थान पर आ गये हैं। मोहम्मद नबी एक स्थान के फायदे से तीसरे, क्रिस वोक्स 6 स्थान के फायदे से पांचवें और मिचेल मार्श दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। भारत से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में नहीं है। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 876
2 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 872
3 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 823
4 रोहित शर्मा भारत 816
5 बाबर आजम पाकिस्तान 813
6 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 808
7 जो रुट इंग्लैंड 808
8 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 777
9 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 773
10 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 766
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 743
2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 729
3 जसप्रीत बुमराह भारत 728
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 714
5 हसन अली पाकिस्तान 711
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 708
7 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 662
8 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 658
9 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 649
10 अक्षर पटेल भारत 643