ICC ODI Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की रैंकिंग जारी कर दी है। पिछले एक हफ्ते में चैंपियंस ट्रॉफी के कई जबरदस्त मुकाबले खेले गए हैं और इसी वजह से आईसीसी रैंकिंग में भी काफी ज्यादा फेरबदल हुआ है। सबसे बड़ा फायदा भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को हुआ है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतक लगाकर टीम इंडिया को मुकाबला जिताया था और इसी वजह से उनको आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। वो अब टॉप-5 में आ गए हैं। कुल मिलाकर भारत के तीन बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप-5 में हैं। इस तरह भारत का यहां पर दबदबा है।
विराट कोहली ने टॉप-5 में बनाई जगह
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 100 रन बनाया था। इसी वजह से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और वो पांचवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल एक स्थान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर चले गए हैं। वनडे रैंकिंग में टॉप पर शुभमन गिल और दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं। टॉप-10 के बाहर केएल राहुल को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो 15वें नंबर पर आ गए हैं।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर हैं मौजूद
अगर गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे और भारत के कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो चौथे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी भी दो स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का नुकसान हुआ है और वो 12वें नंबर पर चले गए हैं। जबकि मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे के साथ 14वें और रवींद्र जडेजा 13वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि टीम रैंकिंग में टीम इंडिया अभी भी पहले नंबर पर मजबूती के साथ डटी हुई है।