ICC ODI Rankings Update: क्रिकेट जगत में इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां इस मेगा इवेंट के रोमांचक सफर के बीच बुधवार को आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को ताजा वनडे रैंकिंग में नफा-नुकसान हुआ है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद आईसीसी ने इस वनडे रैंकिंग को जारी किया है। टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी के साथ ही ऑलराउंडर्स की सूची में भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचा है। तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को कुछ नुकसान भी उठाना पड़ा है।
बैटिंग में विराट कोहली को फायदा, रोहित शर्मा को नुकसान
आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 791 अंक लेकर नंबर-1 पर काबिज हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 1 स्थान का फायदा हुआ है और वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी के बाद 1 स्थान की उछाल लगाई है चौथे स्थान पर आ गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को 2 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वो 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। टॉप-10 में श्रेयस अय्यर ने भी सुधार किया है और वो 9वें से 8वें पायदान पर आ पहुंचे हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को मिला फायदा
वहीं गेंदबाजी में देखे तो वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा नंबर-1 पर हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 2 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 3 स्थानों की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान को हासिल किया है। वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव तीसरे से छठे पायदान पर खिसक गए हैं। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 3 स्थान का फायदा हुआ है और वो 14वें से 11वें नंबर पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा 13वें स्थान पर बरकरार हैं।
वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की बात करें तो अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई को बड़ा फायदा पहुंचा है और वो अब नंबर वन वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। वहीं टॉप-10 में भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी हैं। वो 9वें स्थान पर बरकरार है। लेकिन टीम इंडिया के अक्षर पटेल 17 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर आ गए हैं।