ICC वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 ने तोड़ डाले प्रसारण और डिजिटल रिकॉर्ड्स, भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को मिले सबसे ज्यादा दर्शक 

ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर छठी बार विश्‍व कप खिताब जीता
ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर छठी बार विश्‍व कप खिताब जीता

भारत की मेजबानी में संपन्‍न आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍था का सबसे बड़ा इवेंट बना। आईसीसी (ICC) के मुताबिक वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 ने सभी प्रसारण और डिजिटल रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।

वर्ल्‍ड कप 2023 ने प्रसारण में देखने वाले मिनटों में 1 ट्रिलियन के आंकड़े को पार किया, जिसमें नए तकनीकी आविष्‍कारों जैसे वर्टिकल वीडियो फीड शामिल है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने भारत में 2011 संस्‍करण की तुलना में 38 प्रतिशत उछाल पाया। 2019 में इंग्‍लैंड में संपन्‍न वर्ल्‍ड कप ने 17 प्रतिशत उछाल प्राप्‍त किया था।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल उम्‍मीदों पर खरा उतरा, जो कि सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला आईसीसी मैच बना। 87.6 बिलियन लाइव लोगों ने दुनियाभर में इसका प्रसारण देखा। 2011 फाइनल की तुलना में इसमें 46 प्रतिशत की प्रगति देखी गई।

मेजबान भारत ने बहुत ही शानदार योगदान दिया, जहां केवल डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर 422 बिलियन देखने वाले मिनट की संख्‍या रही। इसका परिणाम यह रहा कि 2011 की तुलना में 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि 2019 से 9 प्रतिशत ज्‍यादा पाया गया।

महिला व्‍यूअरशिप में गजब की बढ़ोतरी देखने को मिली। 2011 में 32 प्रतिशत की तुलना में यह बढ़कर 2023 संस्‍करण में 34 प्रतिशत पाई गई। मेजबान देश के बाहर प्रसारण संख्‍या में अच्‍छी प्रगति यूके और ऑस्‍ट्रेलिया में देखने को मिली।

यूके में 800 घंटो का लाइव कवरेज हुआ, जिसमें 5.86 बिलियन मिनट लाइव देखने के प्राप्‍त हुए। ऑस्‍ट्रेलिया ने 602 घंटे के लाइव कवरेज में 3.79 बिलियन का योगदान दिया। 2011 की तुलना में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

ऑस्‍ट्रेलिया की टूर्नामेंट में सफलता का मतलब रहा कि 9.1 मिलियन लोगों ने 2023 वर्ल्‍ड कप देखा, जो कि 2019 से तीन मिलियन ज्‍यादा पाया गया। हालांकि, पाकिस्‍तान ने अनिश्चित व्‍यूअरशिप हासिल की। लाइव कंटेंट के दौरान कुल 237.12 बिलियन व्‍यूइंग मिनट का रिकॉर्ड मिला।

डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ने वर्ल्‍ड कप मैच फ्री में स्‍ट्रीम करने का फैसला किया, जिसने टूर्नामेंट में चार बार मौजूदा दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ा। फाइनल मैच में सबसे ज्‍यादा लोगों ने एकसाथ मैच का लुत्‍फ उठाया।

टूर्नामेंट ने डिजिटल में भी रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा और 16.9 बिलियन वीडियो व्‍यूज ने इसे सबसे डिजिटल-एंगेज्‍ड आईसीसी इवेंट बनाया। सोशल मीडिया पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का अफगानिस्‍तान के खिलाफ दर्द से ठीक होने को 50 मिलियन व्‍यूज मिले। विराट कोहली भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को गले लगाया, जिसने 40 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज हासिल किए। कोहली ने वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे 78 मिलियन व्‍यूज दिए। जब विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स का शिकार किया, उस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 39 मिलियन बार व्यू किया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now