आईसीसी ने वर्ष 2018 की वन-डे टीम की घोषणा कर दी है। ग्यारह सदस्यीय इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। जनवरी 2018 से लेकर 31 दिसम्बर 2018 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग देशों से कुल 11 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।
ख़ास बात यह रही कि आईसीसी की वर्ष 2018 की वन-डे टीम में भारत से चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है। जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड से भी कुल चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान से राशिद खान का नाम भी है। न्यूजीलैंड से रॉस टेलर और बांग्लादेश से मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया है।
आईसीसी द्वारा घोषित इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से आने वाले राशिद खान ने अपना स्थान कायम कर लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली के कप्तानी कौशल को देखते हुए उन्हें इस टीम की कमान सौंपी गई है। टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों का शामिल होना और कोहली का कप्तान बनना एक गौरवान्वित करने वाली बात कही जा सकती है।
आईसीसी ने अपने अवॉर्ड घोषणाओं के सिलसिले में टीम घोषणा के बारे में आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी प्रदान की। रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो को बनाया गया है। मध्यक्रम में रूट और कोहली रहेंगे। उनके अलावा टेलर और बटलर भी मध्यक्रम में हैं। देखा जाए तो यह टीम खासी तगड़ी नजर आ रही है।
आईसीसी 2018 वन-डे टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, रॉस टेलर, जोस बटलर (उप-कप्तान), बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
Get Cricket News In Hindi Here.