Champions Trophy Opening Ceremony: पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत आने वाले अगले कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें, तो इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी मिलकर लाहौर में 16 फरवरी को एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करने वाले हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने से वाले मैच से पहले कार्यक्रमों की एक निर्धारित सूची को मंजूरी दे दी है। पीसीबी 7 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पुननिर्मित गदाफी स्टेडियम का उद्घाटन करेगा। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज नदीम मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। उनके अलावा बोर्ड से जुड़े अन्य लोग और कुछ फेमस हस्तियों को भी आमंत्रण भेजा जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी में रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे या नहीं?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के लिए होने वाले फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लाहौर का दौरा करेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक आईसीसी और पीसीबी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेलने वाली है। अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो उस मैच का आयोजन भी दुबई में ही होगा।
मालूम हो कि टीम इंडिया ने कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। 2012 के बाद से इनके बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज 2007 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था।
भारत ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और दो साल बाद पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में हिस्सा लिया था। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा किया था और अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी के साथ मैच खेला था।