ICC की वनडे टीम में 6 भारतीय शामिल, वर्ल्ड कप 2023 विजेता ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिली जगह 

(Photo Courtesy: Reuters)
(Photo Courtesy: Reuters)

मंगलवार को आईसीसी ने पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम ऑफ द ईयर (ICC ODI Team of the Year) का खुलासा किया। इस टीम में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय टीम के सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ियों को चुना गया है और आईसीसी ने अपनी टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी है, जिनके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।

रोहित शर्मा के लिए वनडे क्रिकेट में पिछला साल व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से जबरदस्त रहा। उन्होंने अपनी टीम को विस्फोटक अंदाज में शुरुआत दिलाई, जो वर्ल्ड कप में काफी कारगर भी साबित हुई। वह साल 2023 के टॉप 3 वनडे रन स्कोरर में से एक रहे। उन्होंने 26 पारियों में 52.29 की औसत से 1255 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक भी आये। वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने 597 रन बनाये थे।

दूसरे ओपनर के तौर पर शामिल शुभमन गिल पिछले साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 पारियों में पांच शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 1584 रन बनाये, जिसमें एक 208 रनों की पारी भी शामिल रही। वहीं, वर्ल्ड कप में गिल ने चार अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

तीसरे भारतीय के रूप में विराट कोहली को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में रनों की जमकर बारिश की थी और एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बना दिया था। इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने में भी कामयाब रहे थे। वर्ल्ड कप के अलावा अन्य मैचों में भी कोहली ने निरंतरता दिखाई थी और 1377 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे।

आईसीसी ने अपनी टीम के गेंदबाजी विभाग में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को जगह दी है। सिराज ने पिछले साल जबरदस्त प्रदर्शन किया और 44 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.28 का रहा। वहीं, कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 मैचों में पांच से भी कम के इकॉनमी रेट से 49 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया और वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने पूरे साल जबरदस्त प्रदर्शन किया और 43 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इन खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ने अपनी टीम में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को जगह दी है, जिन्होंने फाइनल में शतक लगाकर अपनी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था। वहीं, नंबर पांच पर न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल और विकेटकीपर के रूप में हेनरिक क्लासेन जगह बनाने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन और स्पिन विभाग में कुलदीप का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को शामिल किया गया है।

ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डैरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, एडम ज़म्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

Quick Links

App download animated image Get the free App now