ICC ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा की 5 सबसे बेहतरीन पारियों का किया चयन, 2024 में भी किया कमाल

USA v India - ICC Men
रोहित शर्मा के लिए शानदार रहा टी20 वर्ल्ड कप

Top 5 Best Innings of Rohit Sharma in T20WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी के साथ-साथ कमाल की बल्लेबाजी भी की थी। अब टूर्नामेंट के समापन के बाद आईसीसी ने रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में खेली गई पांच बेहतरीन पारियों का चयन किया है।

Ad

ICC ने रोहित शर्मा की पांच बेहतरीन टी20 वर्ल्ड कप पारियों का किया चयन

5. 50 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007 टी20 वर्ल्ड कप

2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा बल्लेबाज थे। उन्होंन टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलफ 40 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली थी। रोहित की दमदार पारी के दमपर भारत ने 37 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

4. 79 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010 टी20 वर्ल्ड कप

2010 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। उन्होंने मुकाबले में 46 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि रोहित को मैच में किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका था। जिस कारण भारतीय टीम 49 रन से मैच हार गई थी।

Ad

3. 62 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2014 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हिटमैन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुकाबले में 55 गेंद पर 62 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा की इस पारी के बदौलत भारत ने 9 विकेट से जीत अर्जित की थी। रोहित के अलावा मैच में विराट कोहली ने भी 54 रन की पारी खेली थी।

2. 74 रन बनाम अफगानिस्तान, 2021 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था। हिटमैन ने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाल मचाते हुए 47 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। रोहित की पारी के बदौलत भारत ने 66 रन से जीत अर्जित की थी। आईसीसी ने हिटमैन की इस पारी को दूसरे नंबर पर रखा है।

1. 92 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने मैच में 41 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद 92 रन की पारी खेली थी। रोहित की इस पारी के दमपर भारतीय टीम ने 24 रन से जीत अर्जित की थी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications