आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के लिए नोमिनेशन का हुआ ऐलान

Image - Google
Image - Google

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए इस साल जनवरी में स्थापित आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कारों के लिए जुलाई के नामांकित व्यक्तियों की घोषणा की। इस बार पुरुष वर्ग में अवॉर्ड के लिए नामांकित व्यक्ति शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) और हेडन वॉल्श जूनियर (वेस्टइंडीज) से हैं, जबकि महिला वर्ग में हैली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), फातिमा सना (पाकिस्तान) और स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज) शामिल हैं।

एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक अब विजेताओं का फैसला करने के लिए वोट कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। दोनों वर्गों में वोट डालने के लिए आईसीसी की वेबसाईट पर सुविधा प्रदान की गई है। वहां जाकर फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट कर सकते हैं।

खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन

बांग्लादेश के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खेल के तीनों प्रारूपों में योगदान दिया क्योंकि बांग्लादेश ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला जीती थी। शाकिब अल हसन ने नाबाद 96 रन बनाए और बांग्लादेश ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया। टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब ने 7 विकेट भी हासिल किये। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने सीरीज में पराजित कर दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में मिचेल मार्श का प्रदर्शन देखने लायक था। टी20 सीरीज में उन्होंने 219 रन बनाए और 8 विकेट भी चटकाए। हालांकि सीरीज में वह अपनी टीम की पराजय नहीं बचा पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे।

लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले, जहां उन्होंने 4.14 की इकॉनमी रेट से सात विकेट झटके। वॉल्श जूनियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में सबसे प्रभावशाली गेंदबाज भी थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 11.66 की औसत से 12 विकेट हासिल किये।

विशेषज्ञों और फैन्स की राय के आधार पर बेस्ट खिलाड़ी का चयन आईसीसी को करना है। देखना होगा कि इस बार जुलाई महीने का बेस्ट खिलाड़ी किसे घोषित किया जाता है।

Quick Links

Edited by निरंजन