ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय ऑलराउंडर को किया गया नॉमिनेट, जोरदार प्रदर्शन से पेश की मजबूत दावेदारी

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
वाशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है

ICC Men’s Player of the Month nominees for July: आईसीसी ने हर महीने की तरह इस बार भी शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। जुलाई माह के लिए पुरुष श्रेणी में चुने गए खिलाड़ियों में भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है। सुंदर के अलावा इंग्लैंड के गस एटकिंसन और स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल को भी नॉमिनेट किया गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले महीने शानदार रहा। इसी वजह से आईसीसी ने इन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दावेदारों के रूप में चुना है।

Ad

जिम्बाब्वे दौरे से वाशिंगटन सुंदर ने किया कमाल

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था लेकिन इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया और वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुने गए। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सुंदर की वापसी हुई और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी प्रभावित किया। इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों में गेंदबाजी में 8 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी में 28 रन बनाए थे, जिसमें से 27 रन सीरीज के पहले मैच में आए थे जो भारतीय टीम हार गई थी। सुंदर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

इसके बाद, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। सुंदर ने बल्लेबाजी में 25 रन बनाए और गेंदबाजी में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Ad

गस एटकिंसन और चार्ली कैसेल के प्रदर्शन एक नजर

इंग्लैंड के लिए पिछले महीने टेस्ट डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने डेब्यू मैच में 12 विकेट लेकर सनसनी मचा दी और अपने पहले ही मैच में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में कुल 22 विकेट अपने नाम किए।

गस एटकिंसन की तरह ही स्कॉटलैंड के चार्ली कैसेल का डेब्यू भी जबरदस्त रहा और उन्होंने अपने पहले ही वनडे में ही 7 विकेट लेकर डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (6/16) के नाम दर्ज था।

महिला श्रेणी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए महिला श्रेणी में जिन खिलाड़ियों को चुना है, उसमें दो भारतीय भी शामिल हैं। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को चुना गया है, जबकि श्रीलंका को एशिया कप जिताने वाली कप्तान चमारी अट्टापट्टू भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications