Ravindra Jadeja Place In Danger In ODI Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया था। अब रवींद्र जडेजा टी20 में नहीं खेलेंगे और इंडिया के लिए केवल टेस्ट और वनडे में ही नजर आएंगे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उनकी बजाय एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया, जो उनकी ही तरह बैटिंग और बॉलिंग करने में सक्षम है। यह खिलाड़ी वनडे में जडेजा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
रवींद्र जडेजा की अगर बात करें तो वह लंबे समय तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जैसे ही भारतीय टीम ने जीता, उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जडेजा ने कहा कि अब वो टी20 में नहीं खेलेंगे। रवींद्र जडेजा अब अपना पूरा फोकस वनडे पर लगाना चाहते हैं लेकिन यहां पर भी उनकी जगह नहीं बन पा रही है।
वॉशिंगटन सुंदर कर सकते हैं रवींद्र जडेजा को रिप्लेस
रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर को तैयार किया जा रहा है। उनसे ना केवल पूरी गेंदबाजी करवाई जा रही है, बल्कि बैटिंग ऑर्डर में भी प्रमोट किया जा रहा है। वॉशिंगटन सुंदर की अगर बात करें तो वह भी जडेजा की ही तरह बैटिंग और बॉलिंग करने में सक्षम हैं। इसी वजह से वो जडेजा के लिए वनडे टीम में बड़ा खतरा बन सकते हैं। अगर वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार बैटिंग और बॉलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिर वो जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं।
वहीं एक और विकल्प रियान पराग का भी है। अगर रियान पराग भविष्य में लगातार गेंदबाजी करते रहे तो वह भी एक विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल भी रेस में मजबूती से बने हुए हैं। अक्षर पटेल की खासियत यह है कि वो बैटिंग में काफी जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं। जरूरत पड़ने पर वो अटैक करने के अलावा डिफेंसिव भी खेलना जानते हैं और जडेजा की तरह उनकी फील्डिंग भी जबरदस्त है। ऐसे में रवींद्र जडेजा को वनडे में रिप्लेस करने के लिए कई सारे दावेदार हैं। इसी वजह से जडेजा को अब काफी सावधान रहना होगा।