Create

SAvZIM: चार दिवसीय टेस्ट के सभी नियम, एक दिन में होंगे 98 ओवर

Rahul

दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच इस महीने चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार चार दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियम के अनुसार इस मैच में प्रति दिन 98 ओवर डाले जाएंगे। 5 दिवसीय टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है लेकिन इस मैच में प्रतिदिन 8 ओवर अतिरिक्त करने से 5 दिन के खेल को लगभग पूरा किया जा सकेगा और साथ ही फॉलोऑन के लिए 150 रनों की सीमा तय की गई है, जो टेस्ट क्रिकेट में 200 रन होती है। आईसीसी के नियमों के अनुसार इस चार दिवसीय टेस्ट मैच में 6 घंटे 30 मिनट का खेल खेला जाएगा, जो आमुमन तौर पर 5 दिवसीय टेस्ट मैच में 6 घंटे का होता है। दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच के प्रतिदिन का समय इस प्रकार होगा। पहला सत्र 1:30 बजे शुरू होगा और 3:45 पर चायकाल के समय खत्म होगा। दूसरा सत्र 4:05 से 6:20 के बीच खेला जाएगा और डिनर ब्रेक पर खत्म होगा। मैच का आखिरी सत्र 7 से 9 बजे के बीच खेला जाएगा। यह मैच डे नाईट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। चार दिवसीय मैच को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दिलाने के लिए आईसीसी ने 2019 विश्व कप तक कई मैचों को एक ट्रायल के रूप में आयोजित करने का विचार किया है। आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने चार दिवसीय टेस्ट मैच को लेकर कहा था कि जो भी इस प्रकार के मैचों को खेलना चाहता है, वह खेल सकता है। खासतौर पर अफगानिस्तान, आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे टीमों के लिए यह ट्रायल जरुरी है। दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय डे नाईट टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक खेला जाएगा। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकलौता मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से केपटाउन टेस्ट से होगी।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment