आईसीसी वनडे एवं टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम को फायदा, पाकिस्तान को हुआ जबरदस्त नुकसान

भारतीय टीम
भारतीय टीम

1 मई को हुए आईसीसी के सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद वनडे एवं टी20 में काफी बदलाव हुए हैं। वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड अभी भी पहले स्थान पर है, लेकिन उन्हें तीन अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके 127 अंक हैं। भारतीय टीम को एक अंक का फायदा हुआ और वह अब 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड को एक अंक का फायदा हुआ और वह 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान हुआ और अब वह पहले से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान को 10 अंकों का नुकसान हुआ और जनवरी 2018 के बाद पहली बार वह पहले स्थान से हटे हैं। ऑस्ट्रेलिया (278 अंक) को 9 अंकों का फायदा हुआ और वह पहली बार टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। भारतीय टीम (266 अंक) को दो अंकों का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड (268) एक अंक के फायदे से दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें - टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम को जबरदस्त नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्ज़ा किया

वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (108) को 6 अंकों का नुकसान हुआ और वह चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया (107) दो अंकों के नुकसान से पांचवें, पाकिस्तान (102) चार अंकों के फायदे से छठे, बांग्लादेश (88) एक अंक के फायदे से सातवें, श्रीलंका (85) दो अंकों के फायदे से आठवें, वेस्टइंडीज (76) दो अंकों के नुकसान से नौवें और अफगानिस्तान (55) दो अंकों के नुकसान से दसवें स्थान पर है। टॉप 10 के बाहर नीदरलैंड्स को सबसे ज्यादा सात अंकों का फायदा हुआ, वहीं ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड को चार-चार अंकों का नुकसान हुआ।

टी20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (258) एक अंक के नुकसान से पांचवें, न्यूजीलैंड (242) तीन अंकों के नुकसान से छठे, श्रीलंका (230) दो अंकों के नुकसान से सातवें, बांग्लादेश (229) दो अंकों के फायदे से आठवें, वेस्टइंडीज (229) तीन अंकों के फायदे से नौवें और अफगानिस्तान (228) पांच अंकों के नुकसान से दसवें स्थान पर है। टॉप 30 में सबसे ज्यादा आठ अंकों का फायदा केन्या (11) को हुआ है और वह अब 24वें स्थान पर हैं, वहीं सऊदी अरब (107) आठ अंकों के नुकसान से 28वें स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि हालिया अपडेट में 1 मई 2019 से पहले के मैचों को 50% और उसके बाद के मैचों को 100% महत्त्व दिया गया है।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (1 मई, 2020)

1 इंग्लैंड - 127

2 भारत - 119

3 न्यूजीलैंड - 116

4 दक्षिण अफ्रीका - 108

5 ऑस्ट्रेलिया - 107

6 पाकिस्तान - 102

7 बांग्लादेश - 88

8 श्रीलंका - 85

9 वेस्टइंडीज - 76

10 अफगानिस्तान - 55

11 आयरलैंड - 49

12 नीदरलैंड्स - 44

13 ओमान - 40

14 ज़िम्बाब्वे - 39

15 स्कॉटलैंड - 26

16 नेपाल - 18

17 यूएई - 17

18 नामीबिया - 17

19 यूएसए - 13

20 पापुआ न्यू गिनी - 0

आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग (1 मई, 2020)

1 ऑस्ट्रेलिया - 278

2 इंग्लैंड - 268

3 भारत - 266

4 पाकिस्तान - 260

5 दक्षिण अफ्रीका - 258

6 न्यूजीलैंड - 242

7 श्रीलंका - 230

8 बांग्लादेश - 229

9 वेस्टइंडीज - 22

10 अफ़ग़ानिस्तान - 228

11 ज़िम्बाब्वे - 191

12 आयरलैंड - 190

13 यूएई - 186

14 स्कॉटलैंड - 182

15 नेपाल - 180

16 पापुआ न्यू गिनी - 179

17 नीदरलैंड्स - 178

18 ओमान - 176

19 नामीबिया - 157

20 सिंगापुर - 142

21 कनाडा - 130

22 क़तर - 130

23 हांगकांग - 119

24 केन्या - 116

25 जर्सी - 115

26 कुवैत - 110

27 इटली - 110

28 सऊदी अरब - 107

29 डेनमार्क - 98

30 बरमूडा - 92

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़