आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। टेस्ट रैंकिंग में पहले एशेज टेस्ट के अलावा बांग्लादेश-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट शामिल है, वहीं टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज के पहले दो मैच को शामिल किया गया है। लगातार दो मैच फ्लॉप होने के कारण बाबर आज़म को जबरदस्त नुकसान हुआ और वह पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
इंग्लैंड के डेविड मलान पहले और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान चौथे स्थान पर कायम हैं, लेकिन उन्हें 31 अंकों का फायदा हुआ है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के हैदर अली 86 स्थान के जबरदस्त फायदे से 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के शादाब खान पांच स्थान के फायदे से नौवें, हारिस रउफ तीन स्थान के फायदे से 19वें और मोहम्मद नवाज़ 29 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अकील होसैन 73 स्थान के जबरदस्त फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया में मार्नस लैबुशेन दो स्थान के फायदे से दूसरे और ट्रैविस हेड 16 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर भी तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं स्टीव स्मिथ एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान 18 स्थान के फायदे से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान पांच स्थान के फायदे से 18वें और फवाद आलम सात स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं, वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आठ स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन चार स्थान के फायदे से 31वें और मार्क वुड दो स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शादाब खान 52 स्थान के जबरदस्त फायदे से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत से रविचंद्रन अश्विन दूसरे और रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं।