विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, भारतीय गेंदबाज ने भी लगाई बड़ी छलांग

India Cricket WCup
Virat Kohli - ICC Ranking

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। वर्ल्ड कप के कारण इस हफ्ते भी रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर कायम है, वहीं पाकिस्तान की टीम 5 अंकों के जबरदस्त नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन अब दूसरे स्थान पर मौजूद शुभमन गिल उनसे सिर्फ 6 अंक पीछे हैं। क्विंटन डी कॉक तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उन्हें 27 अंकों का फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन सात स्थान के जबरदस्त फायदे से चौथे स्थान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं।

पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह अब संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा को 6 अंकों का फायदा तो हुआ लेकिन उनसे नीचे के खिलाड़ियों के ऊपर जाने की वजह से उन्हें दो स्थान का नुकसान हो गया और अब वह आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के रसी वैन डर डुसेन 5 स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गये हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल 19वें और श्रेयस अय्यर 32वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल 16 स्थान के जबरदस्त फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Mohammed Siraj - ICC Ranking
Mohammed Siraj - ICC Ranking

गेंदबाजी में जोश हेज़लवुड पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से सिर्फ 2 अंक पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दो स्थान के फायदे से तीसरे, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चार स्थान के फायदे से छठे और ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा चार स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव नौवें, जसप्रीत बुमराह 13वें, मोहम्मद शमी 22वें और रविंद्र जडेजा 31वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या नौवें स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 23 स्थान के जबरदस्त फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now