ICC टेस्ट रैंकिंग: नाथन लायन टॉप 10 में पहुंचे, डेविड वॉर्नर के टॉप 5 में आने से विराट कोहली को नुकसान

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज से पहले 100 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ होने के कारण उन्हें तीन अंकों का नुकसान हुआ और अब वो न्यूजीलैंड के नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं। बांग्लादेश को सीरीज से पांच अंक प्राप्त हुए और अब वो आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे डेविड वॉर्नर को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो विराट कोहली (छठे) को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल टॉप 10 में मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया से पीटर हैंड्सकॉम्ब 15 स्थान के फायदे से 24वें और ग्लेन मैक्सवेल 16 स्थान के फायदे से टॉप 100 (88वें) में आ चुके हैं। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम एक स्थान के फायदे से 22वें और सब्बीर रहमान 22 स्थान के फायदे से 73वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी में दो मैचों में 22 विकेट लेने वाले नाथन लायन नौ स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में आ गये हैं और फ़िलहाल आठवें स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं और नाथन लायन के आठवें स्थान पर आने से नील वैगनर को नुकसान हुआ है और वो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर सात स्थान के फायदे से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश से मेहदी हसन एक स्थान के फायदे से 29वें और मुस्ताफिजुर रहमान 12 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 125
2 दक्षिण अफ़्रीका 110
3 इंग्लैंड 105
4 न्यूजीलैंड 97
5 ऑस्ट्रेलिया 97
6 पाकिस्तान 93
7 श्रीलंका 90
8 वेस्टइंडीज 75
9 बांग्लादेश 74

नोट: ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके पास कोई अंक नहीं है टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 936
2 जो रूट इंग्लैंड 902
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 876
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 807
6 विराट कोहली भारत 806
7 अजहर अली पाकिस्तान 769
8 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 765
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 764
10 केएल राहुल भारत 761
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 रविंद्र जडेजा भारत 884
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 868
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 852
4 रंगना हेराथ श्रीलंका 809
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 794
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 785
7 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 763
8 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 752
9 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 751
10 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 747