ICC टेस्ट रैंकिंग: डेविड वॉर्नर और शाकिब अल हसन को फायदा, शाई होप ने लगाई जबरदस्त छलांग

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज दूसरे और बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। इन दोनों टेस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और वेस्टइंडीज एवं बांग्लादेश ने अपने से मजबूत टीमों को मात दी। दोनों मैचों की बदौलत रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडिंग्ले में शतक लगाने वाले शाई होप को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। इसके अलावा मीरपुर टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे शाकिब अल हसन और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बल्लेबाजों के टॉप 10 में वॉर्नर की वापसी हुई है और वो पांच स्थान के फायदे से अब छठे स्थान पर हैं। वॉर्नर के टॉप 10 में आने से अजिंक्य रहाणे टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में एलिस्टेयर कुक दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएल राहुल टॉप 10 में मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के तमीम इकबाल 6 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन 17वें और मुशफिकुर रहीम 23वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स दो स्थान के फायदे से 23वें और क्रिस वोक्स 10 स्थान के फायदे से 74वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप ने 60 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई और अब वो 42वें स्थान पर हैं। क्रेग ब्रैथवेट 14 स्थान के फायदे से 16वें और जेसन होल्डर चार स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी के टॉप 10 में जोश हेज़लवुड एक स्थान के नुकसान से पांचवें और स्टुअर्ट ब्रॉड दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश से शाकिब अल हसन तीन स्थान के फायदे से 14वें, मेहदी हसन मिराज़ तीन स्थान के फायदे से 30वें और तैजुल इस्लाम 4 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज से शैनन गेब्रियल दो स्थान फायदे से 18वें, जेसन होल्डर दो स्थान के फायदे से 37वें और रॉस्टन चेस 6 स्थान के फायदे से 67वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 14 स्थान के फायदे से आब 52वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन (489) अभी भी पहले स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब वो दूसरे स्थान पर मौजूद रविन्द्र जडेजा (438) से 51 अंक आगे हैं। इंग्लैंड से मोइन अली चौथे, बेन स्टोक्स पांचवें और स्टुअर्ट ब्रॉड दो स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर दो स्थान के फायदे से अब आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 938
2 जो रूट इंग्लैंड 902
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 876
5 विराट कोहली भारत 806
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 779
7 अजहर अली पाकिस्तान 769
8 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 765
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 764
10 केएल राहुल भारत 761
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 रविंद्र जडेजा भारत 884
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 868
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 852
4 रंगना हेराथ श्रीलंका 809
5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 802
6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 785
7 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 763
8 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 751
9 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 747
10 नील वैगनर न्यूजीलैंड 745