इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहले डे-नाईट टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। एजबेस्टन टेस्ट में 243 रनों की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ़ द मैच बने एलिस्टेयर कुक को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब टॉप 10 में पहुंच गए हैं। इसके अलावा जो रूट भी अब 900 अंकों के पार पहुंच गए हैं, लेकिन फ़िलहाल स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर ही मौजूद हैं। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन टॉप पर मौजूद रविन्द्र जडेजा के काफी करीब पहुंच गए हैं और अगले टेस्ट में एक और बढ़िया प्रदर्शन उन्हें पहले स्थान पर पहुंचा सकता है।
बल्लेबाजों के टॉप में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और एलिस्टेयर कुक के 6 स्थान के फायदे से छठे स्थान पर आने से जॉनी बैर्स्टो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और फ़िलहाल 6 स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर हैं। जो रूट 905 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और स्टीव स्मिथ से 36 अंक पीछे हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड से मोइन अली (23वें) को तीन और बेन स्टोक्स (25वें) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वेस्टइंडीज से क्रेग ब्रैथवेट (30वें) को तीन, रॉस्टन चेस (32वें) को सात और जेसन होल्डर (61वें) को 10 स्थान का नुकसान हुआ है। जर्मेन ब्लैकवुड 6 स्थान के फायदे से अब 41वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन जेम्स एंडरसन (875) अब पहले स्थान पर मौजूद रविन्द्र जडेजा (884) से सिर्फ नौ अंक पीछे हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड से मोइन अली 18वें, बेन स्टोक्स 22वें और टोबी रोलैंड जोन्स दो स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज से कीमार रोच 28वें, जेसन होल्डर 4 स्थान के नुकसान से 39वें और रॉस्टन चेस चार स्थान के फायदे से अब 73वें स्थान पर हैं। अल्ज़ारी जोसफ को 11 स्थान का नुकसान हुआ और अब वो 77वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन टॉप पर बरकरार हैं। इंग्लैंड से मोइन अली चौथे, बेन स्टोक्स पांचवें और स्टुअर्ट ब्रॉड आठवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर 10वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: