ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: टॉप 10 में चार भारतीय बल्लेबाज, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को जबरदस्त फायदा

श्रीलंका-भारत तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पल्लेकेले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले मैन ऑफ द सीरीज शिखर धवन और मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की, वहीं टॉप 10 में अब भारत की तरफ से चार बल्लेबाज (चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे) शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। चेतेश्वर पुजारा पल्लेकेले टेस्ट में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। केएल राहुल दो स्थान के फायदे से नौवें और अजिंक्य रहाणे चार स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर चले गए हैं। टॉप 10 में केन विलियमसन (तीसरे), जॉनी बैर्स्टो (छठे), अजहर अली (सातवें) और हाशिम अमला (आठवें) को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। डेविड वॉर्नर टॉप 10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर शिखर धवन 10 स्थान के जबरदस्त फायदे से 28वें और तीसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले हार्दिक पांड्या 45 स्थानों जे जबरदस्त फायदे से 68वें स्थान पर चले गए हैं। ऋद्धिमान साहा (45वें) और रविचन्द्रन अश्विन (49वें) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है, वहीं रविन्द्र जडेजा 51वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका से दिनेश चंडीमल दो स्थान के फायदे से 33वें और निरोशन डिकवेला 7 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं। एंजेलो मैथ्यूज 19वें, कुसल मेंडिस 22वें, दिमुथ करुनारत्ने 30वें और उपुल थरंगा 58वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज और बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से रैंकिंग पर असर पड़ सकता है और देखना है कि स्टीव स्मिथ और जो रूट के बीच टॉप की जंग में कौन बाजी मारता है? टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 941
2 जो रूट इंग्लैंड 891
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 876
5 विराट कोहली भारत 806
6 जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड 772
7 अजहर अली पाकिस्तान 769
8 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 764
9 केएल राहुल भारत 761
10 अजिंक्य रहाणे भारत 760